लखनऊ में पेपर सिल्क साड़ी का जलवा- बनी आकर्षण का केंद्र

लखनऊ में चल रहे शिल्प समागम मेले में पेपर सिल्क साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह साड़ी छूने में एक कागज की तरह लगती है और इसकी कीमत 40 हजार रुपए है। साड़ी को जालौन के मोहम्मद दानिश ने पहली बार लखनऊ लाया है। उन्होंने बताया कि यह साड़ी 6 कारीगरों द्वारा 30 दिनों में बनकर तैयार होती है।

साड़ी पर जरी कढ़ाई का गोल्डन वर्क किया गया है। यह साड़ी चिकनकारी साड़ी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। दानिश ने बताया कि लखनऊ के लोग इस साड़ी को देखकर काफी चौंक गए हैं क्योंकि ऐसी साड़ी फिलहाल लखनऊ में नहीं मिलती है।

मेले में एक लाख रुपए की कश्मीरी कारपेट भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह कारपेट हाथों से बनाई जाती है और 10 लोग मिलकर इसे बनाते हैं। इसमें बारीक डिजाईन और कारीगर का ज्यादा काम होने की वजह से इसकी कीमत एक लाख रुपए है।

शिल्प समागम मेले में महिलाओं और लड़कियों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है। करवा चौथ और नवरात्रि की खरीदारी के लिए इस मेले में जयपुर और उदयपुर की जूतियां हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 200 रूपए है। मध्य प्रदेश के स्टोन के बने हुए कानों के झुमके और बाली हैं जिनकी कीमत सिर्फ 25 रुपए से शुरू है। इसके अलावा यहां पर राजस्थान के सूट और साड़ी के साथ ही बनारसी साड़ी और हरियाणा के कुंदन और मीनाकारी डिजाइन के कानों के झुमके और गले के हार पर भी बंपर सेल पर चल रही है। सभी की शुरुआत सिर्फ 50 रुपए से है। इसके अलावा कश्मीरी बैग पर भी 200 रुपए की सेल चल रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें