बलिया में जिला स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाज़ी और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन- इनामों की होगी बौछार,जानें पूरी प्रक्रिया

बलिया में जिला स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाज़ी और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया जिले में युवाओं में उत्साह और उमंग भरने के उद्देश्य से खेल निदेशालय के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाज़ी और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।

11 अक्टूबर को बॉक्सिंग और 12 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता

जिले के वीरलॉरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 अक्टूबर को बॉक्सिंग तथा 12 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के तमाम खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मोहित करने का काम करेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु सीमा

इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग के बालकों की टीम प्रतिभाग करेगी। भाग लेने में इच्छुक स्कूल/क्लब की टीमों को अपनी प्रविष्टि के साथ खिलाड़ियों का आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए कम से कम 20 वर्ष और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु जरूरी है।

प्रतियोगिता में इनामों का बौछार

बॉक्सिंग और कबड्डी दो प्रकार की प्रतियोगिता होने जा रही है। बात करें बॉक्सिंग प्रतियोगिता की तो इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम को ₹500 द्वितीय को ₹400 तृतीया को ₹300 पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वही कबड्डी प्रतियोगिता में टीमें निर्धारित होगी। जिसमें विजेता टीम को ₹500 और उपविजेता टीम को ₹400 देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार करेंगे।

प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

अधिक जानकारी के लिए स्टेडियम में बने कार्यालय के समय में जिला खेल कार्यालय बलिया से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

यह प्रतियोगिता युवाओं में उत्साह और उमंग भरने के लिए एक अच्छा अवसर है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और पुरस्कार जीत सकते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें