बलरामपुर जेल में जमानतदार के अभाव में बंदियों की रिहाई के लिए विशेष प्रयास

बलरामपुर

बलरामपुर जेल में जमानतदार के अभाव में बंदियों की रिहाई के लिए विशेष प्रयास

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायधीश सुभाष विद्यार्थी ने बलरामपुर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जमानतदार के अभाव में बंदियों को रिहा करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

न्यायधीशों की संयुक्त टीम ने जिला कारागार के बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। टीम ने अस्पताल, बैरक आदि का भी निरीक्षण कर बीमार बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। टीम द्वारा बैरक संख्या 5 से लेकर 12 तक गहराई से निरीक्षण कर बंदियों को कारागार में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

न्यायधीशों की टीम ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। टीम ने महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें कानूनी सहायता लेने की सलाह दी। टीम ने पाकशाला का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की।

न्यायधीशों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि बंदियों को साफ-सुथरे और हवादार बैरकों में रखा जाए। उन्होंने बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी कहा।

न्यायधीशों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जमानतदार के अभाव में बंदियों को रिहा करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे बंदियों की पहचान कर उन्हें अदालत में पेश किया जाए ताकि उनके जमानत के लिए सुनवाई की जा सके।

न्यायधीशों की इस कार्रवाई से बलरामपुर जेल में बंदियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

बंदियों को सामाजिक धारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास

न्यायाधीश सुभाष विद्यार्थी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया की जेल में बंद कैसे गरीब और असहाय बंदी जिनका कोई परिजन मुलाकात करने नहीं आता हो उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बंदियों को सामाजिक धारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा इस पहल को धरातल पर भी लागू करने की आवश्यकता है।

सुधार से उनके जीवन स्तर को भी संवारने का मौका

उन्होंने कहा कि बंदियों के सुधार से उनके जीवन स्तर को भी संवारने का मौका मिल सकता है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कारागार अधीक्षक शैलेश कुमार सोनकर , उप कारापाल निर्भय सिंह , जन्मेजय सिंह , धीरेंद्र यादव,सहित जेल प्रशासन के अधिकारी एवम कर्मचारीगण मौजूद थे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें