रेल का सफ़र यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. आये दिन हो रहे रेल हादसे रेलवे की लापरवाही की कहानी कह रहे हैं. लेकिन रेलवे इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है. पिछले दिनों यूपी में दो बड़े रेल हादसे होने के बाद अब केवल जगह बदली है तस्वीर नहीं. महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express आज सुबह पटरी से उतर गई. ये हादसा आसनगांव-वासिंद स्टेशन के बीच हुआ.

Duronto Express

इंजन और 7 कोच पटरी से उतरे: 

  • जहाँ ये हादसा हुआ वहां की पटरी धंसी हुई पायी गई है.
  • आसपास का इलाका पानी से भरा हुआ था.
  • उस इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण पटरी घंस गई थी.
  • इंजन के अलावा दुरंतो के 7 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
  • सेंट्रल रेलवे चीफ PRO सुनील उदासी ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है.
  • सभी यात्रियों को बस द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाने के इंतजाम किये जा रहे हैं.
  • बता दें कि 19 अगस्त को उत्कल कलिंग रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी.
  • जबकि कैफियत एक्सप्रेस के डिरेल होने से 74 यात्री घायल हो गए थे.
  • ये दुर्घटना 23 अगस्त को हुई जब कैफियत आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी.
  • लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे की लापरवाही बदस्तूर जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें