उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है।

इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे 25 लाख कैंडिडेट्स, UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा कि कुल 890 कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम के लिए अनंतिम प्रवेश (प्रोविजनल एडमिशन) दिया गया है और उनके UPSSSE PET 2023 स्कोर कार्ड में ऑफिशियल वेबसाइट पर ”अनंतिम (प्रोविजनल)” लिखकर पब्लिश किया गया है।

इसके अलावा, 6 कैंडिडेट्स के स्कोर कार्ड में एग्जाम रिजल्ट की स्थिति ‘जांच के अधीन (अंडर इंवेस्टिगेशन)’ बताई गई है।

आयोग का कहना है कि 31 उम्मीदवारों ने अपनी OMR शीट में क्वेश्चन पेपर नंबर दर्ज नहीं की या गलत नंबर दर्ज किया था।

31 कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और एग्जाम रिजल्ट की स्थिति ‘कैंसल्ड (cancelled)’ दिखाई गई है।

आयोग ने कहना है कि रिटन एग्जाम के दौरान कुल 75 उम्मीदवार अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गये, ऐसे कैंडिडेट्स के रिजल्ट की स्थिति के अनुसार स्कोरकार्ड में ‘अनफेयर मीन्स (unfair means) लिखा गया है।

आयोग ने ऐसे कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी को भी निरस्त कर दिया है।

इससे पहले, UPSSSC ने 6 नवंबर को PET एग्जामिनेशन 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 15 नवंबर को ही बंद हो चुकी है।

आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर PET final/revised answer key को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC ने 28 और 29 अक्टूबर को UP PET एग्जाम 2023 का आयोजन किया था। पिछले वर्षों की एग्जाम और रिजल्ट के पैटर्न को देखा जाए तो UPSSSC, एग्जाम से लेकर रिजल्ट तक पूरी प्रक्रिया को 3 महीने के भीतर पूरा करता है।

UPSSSC का पूरा नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) है।

यह एक राज्य सरकार की एजेंसी है, जो उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न अधीनस्थ पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। आयोग की स्थापना साल 1995 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम, 1995 के प्रावधानों के तहत की गई थी। हालांकि, वर्तमान आयोग की स्थापना “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2014” द्वारा फिर से की गई। इसे 20 जून 2014 को लागू किया गया।

UPSSSC एक स्टेट ऑर्गेनाइजेशन है, जो विभिन्न ग्रुप C और ग्रुप D पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

यह रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स की भर्ती करता है।

यह विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग एग्जाम्स कंडक्ट करता है।

उदहरण के लिए UPSSSC PET, UPSSSC VDO, UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी, UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट सर्विसेज, UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड और UPSSSC जूनियर इंजीनियर आदि।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें