उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को शनिवार 22 जुलाई को प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर तीन साल का समय(ram naik completed 3 years) पूरा हो चुका है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि, राज्यपाल राम नाईक ने 22 जुलाई, 2014 को सूबे के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था।

राज्यपाल राम नाईक ने दिया इस साल का ब्यौरा(ram naik completed 3 years):

  • सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को अपने कार्यकाल का तीसरा साल पूरा कर लिया है।
  • जिसके तहत शनिवार को राजभवन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
  • इसी क्रम में राज्यपाल राम नाईक ने अपने इस साल के कामकाज का ब्यौरा दे दिया है।
  • गौरतलब है कि, राज्यपाल राम नाईक हर साल अपने कामकाज का ब्यौरा देते हैं।

राज्यपाल राम नाईक ने लिखी 487 चिट्ठियां(ram naik completed 3 years):

  • अपने तीन साल पूरे होने के तहत राज्यपाल राम नाईक ने इस साल के कामकाज का ब्यौरा दिया है।
  • जिसके मुताबिक, राज्यपाल राम नाईक ने कुल 487 चिट्ठियां लिखीं।
  • जिसमें से राष्ट्रपति को 14 चिट्ठियां,
  • प्रधानमंत्री को 39 चिट्ठियां,
  • उप राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों को कुल 108 चिट्ठियां,
  • यूपी के मुख्यमंत्री को कुल 326 चिट्ठियां लिखी गयी हैं।

दो सालों में यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास(ram naik completed 3 years):

  • 3 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर राज्यपाल राम नाईक ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, अगले दो साल में यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयास करूंगा।
  • नई विधान सभा में विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम हुआ,
  • लेकिन जब मैने संयुक्त सत्र को संबोधित किया तो प्रबोधन का कोई खास असर नही दिखा।
  • मेरे उपर कागज के गोले फेंके गए, फिर भी मैंने पूरा भाषण पढ़ा।
  • दोनो सरकारों के साथ काम करके मुझे एक जैसा लगा।
  • अखिलेश और योगी जी के साथ चर्चा होती रही है।

अब काम में सुधार हो रहा है(ram naik completed 3 years):

  • अखिलेश सरकार से विश्वविद्यालयों की समस्याओं को लेकर कोई खास मदद नही मिलती थी,
  • लेकिन इस बार सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री के साथ कुलपतियों और मेरी बैठक हो चुकी है।
  • कह सकता हूँ कि, अब काम सुधर रहा है, पटरी पर लौट रहा है।
  • मेरे कार्यकाल के दौरान अखिलेश और योगी सरकार की तुलना करना ठीक नही है।
  • अभी योगी सरकार को कम से कम 6 महीने देने चाहिए।
  • अखिलेश जी से मेरे अच्छे रिश्ते रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी थी बधाई(ram naik completed 3 years):

  • यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे कर लिए हैं।
  • जिसके तहत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक को उनके 3 साल पूरे होने पर बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें: दोनो सरकारों के साथ काम करके एक जैसा लगा- राज्यपाल राम नाईक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें