केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचे। यहा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता में केन्द्रीय मंत्री ने यूपी की समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा की पारिवारिक कलह पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि महत्वकांक्षा की राजनीति करने वाले लोगों की यही दुर्दशा होती है।

  • उन्होंने कहा कि यहां सत्ता की लड़ाई है, इसलिए परिवार बंटा हुआ है।
  • उत्तर प्रदेश के लोगों का अब परिवारवाद और सत्तावाद से मोह भंग हो गया है।
  • यहां कभी नेता जी तो कभी बहनजी का राज चलता रहा है।
  • अब यूपी की जनता का काम है कि वह नेताजी और बहनजी को दरकिनार कर दे।
  • इस दौरान गिरीराज सिंह ने अल्पसंख्यक की परिभाषा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता बतयी।
  • उन्होंने कहा कि आज देश में मुस्लिम समाज की जनसंख्या 20 करोड़ से ऊपर है।
  • उन्होंने कहा कि मै समझता हूं कि अल्पसंख्यक समाज की परिभाषा को फिर से परिभाषित करने की जरूरत है।

पाकिस्तान की चिंता ना करेंः

  • गिरीराज ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करने के सवाल पर कहा कि चिंता ना करें।
  • भारत के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री और पूरे देश को भारतीय सेना पर भरोसा है।
  • सेना को भारत सरकार ने उचित कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है।
  • सेना अपने हिसाब से कार्रवाई करती है और आगे भी करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें