राधाबल्लभ मंदिर में शुरू हुई होली की धूम

मथुरा-

धर्म नगरी वृंदावन में इन दिनों होली पर्व की धूम मची हुई है। बसन्त पंचमी से शुरू हुए होली महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख मंदिरों में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में प्राचीन राधाबल्लभ मंदिर में शुक्रवार को फाल्गुन मास की फुलेरा दौज से गुलाल की होली का शुभारंभ हो गया। मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार जहां सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुर राधाबल्लभ लाल जू की कमर में फेंटा बांधने के साथ ही उनके कपोल यानी गाल पर गुलाल लगाकर एवं होली गायन कर होली खेलने की शुरूआत की गई। वहीं ठाकुरजी की ओर से प्रसादी स्वरूप गुलाल भक्तों पर भी जमकर बरसाया गया। ऐसे में श्रद्धालु भक्तजन भी प्रतीकात्मक रूप में अपने आराध्यदेव के साथ होली खेलते हुए गुलाल में सराबोर हो स्वयं को धन्य महसूस करने लगे।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें