उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। चूंकि यूपी की राजनीति में दलति वोट निर्णायक भूमिका में रहेगा। इस लिए सभा दल दलितों को लुभाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। 6 दिंसबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर सभी दल बाबा साहब को याद करेंगे। वहीं बसपा ने परिनिर्वाण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर ली है।

  • 6 दिसंबर को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपा अपनी ताकत दिखाने की तैयारियां कर रही है।
  • अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर लखनऊ के अंबेडकर पार्क में बसपा विशाल रैली का आयोजन कर रही है।
  • बसपा सुप्रीमों मायावती 6 दिसंबर की इस रैली को लखनऊ में संबोधित करेंगी।
  • इसके साथ ही बसपा ने सभी जिलों में परिनिर्वाण दिवस बनाने का आवाहन किया।
  • मायावती ने बसपा जिलाध्यक्षों और को-ऑर्डिनेटरों को भी अपने-अपने जिलों में आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।
  • इससे पहले बसपा सुप्रीमों मायावती आज शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टीः

  • राज्य की सपा सरकार ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
  • मालूम हो कि 2012 में सरकार बनने के बाद अवकाश निरस्त कर दिया गया था।
  • अब चुनाव करीब देख कर फिर से अंबेडकर के नाम पर अवकाश घोषित किया गया है।
  • इस मौके पर राज्य में कई जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रम भी होंगे।
  • सरकार के इस कदम को यूपी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
  • गौरतलब है कि 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं।
  • जिसमें दलित वोटों की निर्णायक भूमिका रहता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें