अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह फैसला सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए का आजीवन मानद अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में लिया है.

बत्रा ने आईओए के अध्यक्ष को लिखा पत्र-

  • नरिंदर बत्रा ने आईओए के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन और सचिव राजीव मेहता को पत्र लिखा.
  • पत्र में उन्होंने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए के आजीवन मादक अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई.
  • आईओए ने एजीएम के तीन दिन बाद भी अपना फैसला वापस नहीं लिया.
  • बत्रा ने पत्र में लिखा कि वह इसके विरोध में आपत्ति दर्ज करते हैं.
  • जिसके बाद उन्होंने संघ के उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा देते हैं.

आईओए के इस फैसले की हुई काफी आलोचना-

  • सुरेश कलमाड़ी दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भ्रष्टाचार के आरोपी हैं.
  • दूसरी तरफ चौटाला पर भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.
  • इन दोनों को आईओए के एजीएम में आजीवन मानद अध्यक्ष चुना गया है.
  • आईओए के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई है.
  • आलोचना के बाद कलमाड़ी ने अपने कदम वापस ले लिया है.
  • जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वह तब तक पद ग्रहण नहीं करेंगे जब तक वो निर्दोष ना साबित हो जाएं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें