होली की तैयारियां सभी लोग कई दिनों पहले से ही करने लगते है इसके लिए लोग अनेक तरह के व्यंजन बनाते है, नए नए कपड़े खरीदते है आदि लेकिन क्या आप जानते है होली के इस त्यौहार पर पुराने कपड़ों पहनने के बजाय स्टाइलिश दिखे. हम आपको बताते है कि होली में कैसे दिखे स्टाइलिश.

जाने होली में कैसे दिखे स्टाइलिश :

  • होली के मौके पर हलके रंग के टॉप के साथ प्लाजो पहने.
  • चेहरे पर वाटरप्रूफ मेकअप लगाये.
  • ऐसे कपडे पहने जिसमे आप सहजता महसूस करे.
  • स्टाइल को मेन्टेन रखने के लिए सफ़द कुरते के साथ लाल रंग की लेग्गिंग्स पहने.
  • होली रंगों का त्योहार है तो आप हल्के रंग के कपड़ों का चयन कर सकते है.
  • इसके साथ ही अप रंगीन स्टोल या स्कार्फ ले इससे आपका लुक और भी निखर जायेगा.
  • होली में जितना ज़रूरी सही कपड़ों का चयन है उतना ही सही हेयरस्टाइल भी बहुत अहम है.
  • आप इसके लिए लम्बी चोटी या फिर जुड़ा बना सकती है.
  • इसके अलावा सही जूतों का चयन भी बहुत अहम् है.
  • इसके लिए आप आरामदायक फ्लिप-फ्लॉप या चप्पल पहने.
  • मेकअप के लिए आप वाटप्रूफ आईलिनर या मस्कारे का इस्तेमाल करें, जिससे यह बाद तक बरकरार रहे और फैला भी न.
  • इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आप इस होली पर सबसे स्टाइलिश दिखेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें