मोबाइल कम्‍पनी सैमसंंग ने भारत में एक नया मोबाइल लाॅॅन्‍च किया है। इस र्स्‍माटफोन का नाम फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note7  है। इस मोबाइल की कीमत 59,900 रखी गई  है। अभी इस मोबाइल की ब्रिकी होना श्‍ाुरू नही हुुई है। ये मोबाइल 2 सिंतबर से बिकना शुरू  हो जायेगा।

सैमसंग ने भारत में लाॅॅन्‍च किया अपना नया र्स्‍माटफोन

  • ये स्‍मार्टफोन  फैबलेट Galaxy Note 5 का अगला वर्जन है।
  • इसका सिर्फ एक वैरिएंट ही है जिसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
  • कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जीयो का सिम लेने पर तीन महीने तक फ्री 4G अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
  • यह बाजार में गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटैनियम और ब्लैक ऑनिक्स कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
  • Galaxy Note 7 टॉप हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी स्क्रीन वाला फोन है जिसमें एक खास स्टाइलस दिया गया हैै।
  • इसके जरिए इसमें कई नए फीचर्स एनेबल किए जा सकते हैं।
  • फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह iPhone 6S से कई मायनों में बेहतर है।
  • इसमें कमोबेश Galaxy S7 वाला कैमरा है और हमारे रिव्यू में Galaxy S7 के कैमरे ने iPhone 6S के कैमरे को मात दी थी।
  • इसमें डुअल पिक्स्ल तकनीक से लैस 12 मेगापिक्सल इमेज सेंसर लगा है जो दूसरों से फास्ट ऑटोफोकस देगा।
  • इसका f1.7 है जो कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी करेगा. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है दूसरों से काफी बेहतरीन है।
  • इसमें अलग अलग मार्केट के हिसाब से क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर या Exynos 8890 प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • इस मोबाइल में सिक्‍योरिटी का भी काफी ख्‍याल रखा गया है।
  • इसके लिए इस मोबाइल में  आईरिस स्कैनर (रेटिना सेंसर) दिया गया है, यानी आपकी आखों को स्कैन करके यह फोन अनलॉक होगा।
  • इसके अलावा होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

LG का नया V20 स्मार्टफोन 7 सितंबर को होने वाला है लॉन्च !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें