वूमेन पॉवर लाइन 1090 में एक शोहदा मोबाइल से फोन पर काल टेकर्स से अश्लील व अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उन्हें परेशान कर रहा था।

  • जिसे वूमेन पॉवर लाइन 1090 की टीम ने दबोच कर उसे गौतमपल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
  • जहां पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

हिदायत के बाद भी नहीं सुधरा आरोपी

  • वूमेन पॉवर लाइन 1090 कर्मी सत्यवीर सचान ने बताया कि महिलओं से मोबाइल फोन पर अश्लील व अभ्रद भाषा की शिकायत वूमेन पावर लाइन 1090 को मिली थी।
  • जो विभिन्न मोबाइल नंबरों से बार-बार कॉल कर कॉल अटेण्ड करने वाली महिला काल टेकर्स के साथ अत्यन्त अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था।
  • जिस पर वूमेन पॉवर लाइन 1090 के काउन्सलर्स द्वारा ऐसा न करने की उसे लगातार हिदायत दी गयी।
  • परन्तु इसके उपरान्त भी वह नहीं माना व उसने अपनी अराजक प्रकार की गतिविधियां जारी रखीं।

असहज महसूस करने लगीं थीं कॉलटेकर

  • जिससे महिला कॉल टेकर्स कार्य करने में असहज महसूस करने लगीं।
  • बार-बार अश्लील व अभद्र भाषा में काल किये जाने के कारण सरकारी कार्य बाधित हो रहा था तथा वास्तविक पीडि़तों को सहायता प्रदान किये जाने में अत्यन्त कठिनाई हो रही थी।
  • लगातार समझाने व न मानने के कारण वांछित मोबाइल न बर्स को वूमेन पावर लाइन की सर्विलान्स टीम को प्रकरण स्थानान्तरित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वाय है आरोपी

  • जांच से पाया गया कि वांछित नंबर्स का प्रयोग प्रवीन्द्र सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी फफूंद तिराहा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा किया जा रहा था।
  • जिसको पकड़ कर वूमेन पॉवर लाइन 1090 लाया गया।
  • पूछताछ में उसने कहा कि वह लड़कियों से मजे लेने के लिये 1090 पर काल करता था।
  • वह औरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वाय की नौकरी करता है।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना गौतमपल्ली को सौंप दिया गया।
  • इसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें