एक तरफ हमारी भारतीय फौज सीमा पर दुश्मनों से लोहा ले रही है तो दूसरी तरफ सीमा पर तैनात एक भारतीय फौजी  नौकरी छोड़कर पानसिंह तोमर बनने मजबूर है । फौजी का कहना  है कि यदि वो पानसिंह तोमर बना तो उसके लिए यूपी पुलिस जिम्मेदार होगी।

क्या है मामला ?

  • यूपी में शाहजहांपुर के थाना सिंधौली कस्बे का है मामला ।
  • इस भारतीय फौजी का नाम उमेश सिंह है।
  • उमेश पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान बार्डर पर तैनात है ।
  • यूपी पुलिस से नाराज होकर उसने पानसिंह तोमर बनने की धमकी दी है।
  • सैनिक उमेश सिंह के मां-बाप थाना सिंधौली कस्बे में अकेले रहते है।
  • फौजी उमेश ने बताया कि 5 अक्टूबर 2016 की रात कुछ हथियारबन्द डकैतों उसके घर में घुस आये थे
  • घर मे घुसकर डकैतों ने उसकेे परिवार को बन्धक बनाया
  • फिर लगभग पांच लाख के जेवरात और नकदी लूट ली
  • साथ ही डकैत फौजी उमेश सिंह कि लाईसेन्सी बन्दूक भी अपने साथ लूटकर ले गये थे।

dakaiiti

  • बार्डर पर तैनात उमेश को जब डकैती की खबर मिली तो वो छुटटी लेकर घर पहुंचा ।
  • अपने मां बाप से उमेश ने घर में पङी डकैती के बारे में जानकारी ली।
  • जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उमेश ने डकैती की मुखबिरी करने वाले युवक सहित तीन लोगो को अपने स्तर पर पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला ग्राउंड से ‘LIVE’!

  • लेकिन पुलिस ने एक सपा नेता के फोन करने पर तीनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया।
  • इस बात कि शिकायत जब फौजी ने एसपी से की तो एसपी ने कोई कार्यवाही करने के बजाए फौजी को जमकर बेइज्जत किया।
  • पुलिस द्वारा बेइज्जत करने से नाराज फौजी ने पान सिंह तोमर बनने का फैसला किया है
  • फौज ने कहा की वो  नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर बनेगा और डकैतो को अपने ढंग से सजा देगा।

फौजी ने बयां किया अपना दर्द

fauji pic

  •  फौजी का कहा की ‘कई बार  मैं ने सीमा पर आतंकियों को ढेर किया और दुश्मनों को मूंह की खिलाई है’
  • लेकिन मैं अपने ही देश में पुलिस और नेताओं के सामने हार गया है
  • यहां पुलिस नेताओं के दबाव में अपराधियो को छोड़ रही हैं
  • फौजी ने कहा कि जब वह बॉर्डर पर जाता है तो घर परिवार सब को भूल कर भारत माँ कि रक्षा करता है
  • उमेश ने कहा कि मां बाप ने हमे जन्म दिया हमे इस लायक बनाया की अपने देश की रक्षा कर सके
  • लेकिन हम अपने माता पिता की ही सुरक्षा नही कर पा रहे हैं
  • इसलिए फौज की नौकरी से कोई फायदा नही है
  • पहले हम उनकी सुरक्षा करेंगे जिस मां बाप ने हमे जन्म दिया है।
  • उसका कहना है कि अगर वो पान सिंह तोमर बनता है तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।

ये भी पढ़ें :इलाहाबाद के वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें