उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक ऑटो चालक के आत्मदाह के प्रयास के बीच उन्नाव पुलिस की महिला दरोगा ने प्रदर्शनस्थल पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर गाड़ी चढ़वाने जैसी खतरनाक घटना को अंजाम दे दिया।

आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी
आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी
आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी
आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी
आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी
आरोपी ड्राईवर जिसने महिला दरोगा के इशारे पर भगाई थी गाड़ी

पुलिस प्रशासन की खुली पोल:

  • उन्नाव पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ एक ऑटो चालक ने आत्मदाह का प्रयास किया था।
  • वहां रिपोर्टिंग और तस्वीरें ले रहे पत्रकरों पर उन्नाव पुलिस की महिला दरोगा इंदु यादव ने पत्रकारों पर गाड़ी चढ़वा दी।
  • गौरतलब है कि, हजरतगंज पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना के दरोगा इंदु यादव घटनास्थल पर एक प्राइवेट गाड़ी (टाटा सफारी यूपी 78 ईबी 1496) लेकर आयीं थी।
  • सूत्रों के मुताबिक, कई पुलिसवाले सदी वर्दी में मौजूद थे।
  • घटनास्थल पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर महिला दरोगा के इशारे पर अचानक प्राइवेट गाड़ी (टाटा सफारी) ने गाड़ी भगा दी।
  • इस अफरा-तफरी में करीब 1 दर्जन पत्रकार घायल होते होते बचे।
  • आत्मदाह का पीड़ित और दरोगा के बीच मतभेद उन्नाव से राजधानी के हजरतगंज थाने में पहुँच गया है।
  • गाड़ी भगाने वाले ड्राईवर का नाम तौहीक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें