उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का निरंतर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को USIBC के प्रतिनिधि दल ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध पर स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की।

ये भी पढ़ें :मास्टरजी’ ने बनाई ‘सरजी’ के लिए ख़ास पोशाक!

बीपीएल धारकों को मिले बेहतर इलाज

  • स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने USIBC के प्रतिनिधि दल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
  • स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिन मुख्य साधनों की जरुरत है उस पर भी चर्चा हुई।
  • ‘Medtronic’ के अमित सिंह ने यूपी के art cardiac centers में 10 CCU बेड दिए जाने की बात कही।
  • उन्होंने कहा कि हम दिल के मरीजों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
  • हम समझते हैं की आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज में कितनी दिक्कतें आती हैं।
  • यही वजह है की हम गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं।

USIBC delegation meeting

ये भी पढ़ें :सीएम योगी के भाषण पर सदन में संग्राम!

  • इसी वजह से हम ऐसे लोगों को कम दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहते हैं।
  • वही ‘श्रुति’ की ओर से बहुत ही कम दर पर इलाज की सुविधाएं अनारक्षित वर्ग के मरीजों को दी जा रही हैं।
  • इसके अलावा सुनने में असमर्थ मरीजों के लिए भी उपकरण आदि की सुविधा दी जाती है।
  • इस मौके पर ‘varian’ के निदेशक विनीत गुप्ता ने भी शिरकत की।
  • ‘Intel’ के डायरेक्टर अनंतनारायण ने स्वास्थ्य मंत्री से ‘स्वच्छ भारत एप’ पर चर्चा की।
  • Water Health की ओर से साफ़ पानी उपलब्ध करने की बात कही गयी।
  • इस मौके पर cisco के सौरभ सिंह ने digital empowerment पर बात की।
  • मीटिंग में hewlett packard enterprise के हेड अम्ब्रीश बकाया,साउथ ऐसा के ‘GE’ के वाईस प्रेजिडेंट विभव गर्ग सचित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद: भाजपा की 10 उँगलियाँ ‘घी’ में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें