आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना दूसरा बजट विधानसभा में पेश किया। इस बजट को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया। मंत्री राजेश अग्रवाल का ये दूसरा बजट है जो उन्होंने पेश किया है। पिछले साल नई सरकार के गठन के बाद भी उन्होंने बजट पेश किया था। इस बजट में योगी सरकार ने 2019 का ध्यान रखते हुए काफी सोच-समझकर योजनाओं को जगह दी है। बजट पेश होने दौरान सदन में सभी मंत्री, विधायक मौजूद रहे थे। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के तिलक हॉल में प्रेस वार्ता की.

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है.
  • पौने दो करोड़ लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है.
  • हमने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया.
  • समग्र विकास का ध्यान रखते हुए ये बजट पेश किया गया है.
  • पिछले बजट से ये बजट 11.4% ज्यादा है.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान नें रखते हुए ये बजट पेश किया गया है.
  • हर घर में बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.
  • ‘29 हजार करोड़ से ज्यादा का है ऊर्जा का बजट’ सरयू नहर परियोजना के लिए धनराशि दी गई है.
  • कृषि बाहुल्य प्रदेश के लिए विशेष ध्यान रखा गया है.
  • 8403.40 करोड़ का बजट रखा है.
  • पिछले बार से 17 फीसदी से ज्यादा है ये बजट.
  • शिक्षा के लिए काफी पैसा दिया गया है.
  • अच्छी सड़के कनेक्टिविटी का लक्ष्य है हमारा.
  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को 250 करोड़ रूपये का बजट रखा है.
  • हम सीएम हेल्पलाइन को जारी करने जा रहे हैं. आम आदमी को इससे मदद मिलेगी.
  • 40 करोड़ की लागत से बनेगी सीएम हेल्पलाइन रीजनल कनेक्टिविटी के लिए वायु सेवा को शुरू करेंगे 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें