यूपी कैबिनेट ने आपनी पहली मीटिंग में फ्री राशन स्कीम को 3 महीने के लिए बढ़ाया-इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा।  ।

कल शुक्रवार 25 मार्च को यूपी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ के अटल स्टेडियम में शपथ लिया और आज अपने पहले कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार ने जनसुविधा का ध्यान रखते हुए फ्री राशन स्कीम (free ration scheme) को आगामी तीन महीनों अर्थात जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है।

लखनऊ में इस बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

लखनऊ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी इस घोषणा पर अपना बयान देते हुए बताया कि योगी कैबिनेट की आज की पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

ज्ञात हो कि फ्री राशन स्कीम (free ration scheme) दिसंबर 2021 में ही समाप्त होनी थी, मगर जनता की कोरोना महामारी से खराब हुई स्थिति को देखते हुए इसे मार्च 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। अब सरकार ने फिर से चुन कर आने के बाद इसे आगामी तीन महीनों के लिए और भी बढ़ा दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार यूपी में योगी आदित्यनाथ के फिर से सत्ता में वापसी कराने में इस फ्री राशन स्कीम (free ration scheme) का बहुत बड़ा हाथ था। इस स्कीम के कारण मतदाताओं ने योगी सरकार को फिर से चुना,ऐसी मान्यता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें