पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में किन्नरों को लेकर गैंगवार लगातार जारी है. इस दौरान आज फिर बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो से जा रहे किन्नर पर की फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में किन्नर कम्मो बाल-बाल बचा गया. किन्नरों को लेकर चल रही इस गैंगवार के चलते पार्षद और उसके साथी की 19 मई को गोली मार दी गई थी. जिसमें इलाज के दौरान पूर्व पार्षद किन्नर हाजी फाको की मौत हो गई थी. जिसके बाद किन्नरों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी.

ये भी पढ़ें: किन्नरों ने मचाया अस्पताल में आतंक, जमकर की तोड़फोड़!

ये था पूर्व पार्षद किन्नर हाजी फाको की मौत का मामला-

https://youtu.be/pCfvYsKIVbs

  • मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में 19 मई को दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने किन्नरों के गुरु और पूर्व पार्षद हाजी फाको को उसके घर में घुस कर गोलियां मारी थी.
  • जिसके बाद फाको को एक निजी हॉस्पिटल आनंद में भर्ती कराया गया.
  • लेकिन इलाज के दौरान गरुवार को फाको की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के भेष में आ सकते है आतंकी-IG रेंज मेरठ

  • फाको की मौत के बाद किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की.
  • गौरतलब हो की इस निजी अस्पताल में करीब एक घंटा तक तोड़फोड़ होती रही.
  • इस दौरान मौजूद पुलिस किन्नरों के सामने हाथ बांधकर तमाशा देखती रही.

ये भी पढ़ें: इस मशीन से टकराकर छात्र पर गिरा मेट्रो का बोर्ड: देखिये 26 तस्वीरें!

  • बता दें की किन्नर गुटों में इलाके पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
  • जिसके चलते पहले एक हत्या हो चुकी थी.
  • इस दौरान कल निजी अस्पताल में भर्ती हाजी फाको की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के महिला कोच में बदमाशों ने जमकर की लूटपाट!

  • जिसके बाद फाको के समर्थकों ने ना केवल नगर बल्कि अस्पताल में भी जमकर बवाल काटा.
  • आनंद हॉस्पिटल में घुसे किन्नरों ने वहां मौजूद कीमती सामान, कुर्सी मेज,गमले, अस्पताल मे लगे शीशे सब कुछ तोड़ डाला.

ये भी पढ़ें: MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

  • यही नही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों की भी जमकर पिटाई की.
  • किन्नरों द्वारा मचाये जा रहे इस आतंक के सामने वहां मौजूद पुलिस वाले हाथ बांधे खड़ी रही.
  • हालांकि करीब 2 घंटे तक बवाल करने के बाद किन्नर खुद-ब-खुद शांत हुए हो गए.

ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!

किन्नरों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया ये आरोप-

  • किन्नरों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया है.
  • उनका कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हाजी फाको की जान चली गई.

ये भी पढ़ें :उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!

  • किन्नरों की माने तो हाजी फाको के सिर में एक गोली फंसी हुई थी.
  • जिस के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर इंतजार ही करते रहे.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में ‘स्वामी बम’ को विपक्ष ने बनाया हथियार!

  • यही नही किन्नरों ने पुलिस पर भी आरोप लगाये हैं.
  • उनका कहना है की पुलिस ने बीते 2 दिनों में हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं किए.
  • किन्नरों के दो गुटों के झगड़े का हवाला देकर मामले को ठंडा करने में जुटे रहे.

ये भी पढ़ें :SSP मंजिल सैनी ने संभाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की कमान!

  • दरअसल पुलिस की लापरवाही ही अस्पताल में किन्नरों के बवाल की वजह बनी है.
  • जिसका खामियाजा अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और मरीजो के तीमारदारों को भुगतना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा: मेरठ SSP ने की RAF के अधिकारियों के साथ बैठक!

CCTV फुटेज से बवाल करने वाले किन्नरों की पहचान में जुटी पुलिस-

  • हाजी फाको की मौत के बाद अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
  • साथं ही पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल करके अस्पताल में बवाल करने वाले किन्नरों की पहचान कर रही है.

ये भी पढ़ें :कांवड़ यात्रा के चलते वन -वे किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग!

  • हालांकि पुलिस का कहना है कि बेवजह मरीज के तीमारदारों को पीटने और अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  • लेकिन हैरानी की बात है की आँखों के सामने बवाल करने वाले किन्नर मौके पर ही मौजूद थे.
  • मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर सकी.

ये भी पढ़ें:सेवानिवृत्त IAS अधिकारी ने खोली योगी के भ्रष्ट मंत्रियों की पोल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें