फैजाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.यहां पर स्तिथ परिसर में एक निर्माणधीन दीवार गिर गई.जिसमें तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका है.घटना होने के बाद राहत व बचाव कार्य जारी कर दिया गया है.यह घटना फैजाबाद के कोतवाली नगर के अंगूरी नगर के अंगूरी बाग एरिया का है जहां पर यह तरंग परिसर है.

 

 

निर्माणाधीन दीवार गरी तीन मजदूर दबे एक की डेड बॉडी निकाली गई

 

निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका थी जिसमें से एक मजदूर की डेड बॉडी निकाली गई अभी तक निकाले गए डेड बॉडी की पहचान नही हो पाई है,राहत व बचाव का कार्य जारी है इसके लिए,हालात का जायजा लेने के लिए डीएम पहुंचने वाले है.राहत कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है जाहिर है कि राहत व बचाव का कार्य करने के लिए जो सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था व पर्याप्त नही है इसी लिए बचाव के कार्य करने के लिए सेना से मदद की गुहार लगाई गई है.

 

दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदर…

अब सवाल यह उठता है कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है.निर्माणाधीन बिल्ड़िग जो काफी कमजोर थी जिसमें कभी भी हादसा हो की आशंका थी तो एेसे में वहां मजदूरों से काम करवाया क्यू जा रहा था अब इस हादसे के बाद एक की जान जा चुकी है आगे भी अनुमान है की बाकी लोगों की भी हालत गम्मभीर होगी तो एेसे में किसकी जवाबदेही होगी.बताया यह जा रहा है की बिल्ड़िग की दीवार पहले से काफी कमजोर थी जिसमें कभी भी हादसा होने की आशंका थी बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने सुध नही ली और अब यह हादसा हो गया.गरीब आदमी के साथ यह ही होता है पहले कोई सुविधा नही मरने के बाद मुआवजा देकर रफा दफा कर दिया जाता है

 

अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करे- Live : उत्तर प्रदेश में रिलीज़ हुई फिल्म पद्मावत के अपडेटस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें