मेरठ में सर्दी में के मौसम के गरीब बच्चों को समय से सरकार की तरफ स्वेटर ना मिलने से बच्चे सर्दी में ठिठुरने को मजबूर थे, एेसे में uttarprades.org के संवादाता सादिक खान ने यह खबर सबसे पहले चलाई थी जिसके बाद बच्चों स्वेटर वितरित किये गये.स्कूल ने स्वेटर वितरण के समय हमारे संवादात को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया था.

 

मेरठ में स्वेटर बांटे गएं.एे बात रियालटी चेक में समाने आई  है.मेरठ में गरीब बच्चों को स्वेटर बांटे गए.मेरठ में चलाए गए हमारे रियालटी चेक में प्रहलाद नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल नोशे ने बात करते हुए कहा हमारे यहां बच्चों को स्वेटर बांटे गए.स्वेटर पाने के बाद बच्चे काफी खुश दिखे,बच्चों को मिले स्वेटर से उन्हे ठंड़ में थोड़ी राहत जरुर महसूस करेंगे.

[foogallery id=”175985″]

स्वेटर पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे

 

मेरठ में प्राथमिक विद्यालय में में गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये.स्वेटर पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे.सर्दी के मौसम में जहां हर कोई ठिठुर रहा था.एेसे में प्राथमिक विद्यालय के गरीब बच्चों के लिए सर्दी का मौसम परेशानी का सबब बना हुआ था,एेसे में सरकार के द्वारा हर साल गरीब बच्चों को स्वेटर प्रदान करने का प्रावधान है,लेकिन इस बार कुछ समस्या होने पर बच्चों को स्वेटर मिलने में कुछ समय लगा एेसे में बच्चे परेशान दिखे पर देर से ही सही लेकिन बच्चों को स्वेटर मिले एेसे में बच्चे स्वेटर पाने के बाद काफी खुश दिखे.

 

सरकार कि तरफ से हर साल सर्दी में गरीब बच्चों को स्वेटर प्रदान किये जाते है

गरीब बच्चों को सरकार की तरफ से हर साल साल सर्दी के मौसम स्वेटर प्रदान किये जाते है लेकिन इस बार यह प्रकिया देर से शुरु हुई.लेकिन बच्चों को स्वेटर बांटे गए.जिसके बाद बच्चे काफी खुश दिखे.यह खबर सबसे पहले हमने चलाई थी की बच्चों को स्वेटर बाटे जाने में देरी हो रही जिसकी बाद बच्चों को स्वेटर बांटे गए.

अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करे- सपा विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें