देश के साथ प्रदेश भर में आज नागपंचमी (nag panchami) का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप को पता है की यूपी के कानपूर जनपद में एक ऐसा मंदिर भी हैं जहाँ नागों का विशेष श्रृंगार किया जाता है.

देश के कोने कोने से सपेरे लेकर आते हैं नाग-

  • आज नाग पंचमी पर वैसे तो पुरे देश में नागो की पूजा की जा रही है.
  • लेकिन कानपूर में बाबा खेरेपती में पूजा का विशेष विधान है.
  • मंदिर नागों के देवता बाबा खेरेपति के नाम पर ही बना है.
  • यहाँ पर आज के दिन इस मंदिर में नागों का श्रृंगार किया जाता है.

शिक्षा मित्रों ने अधिकारियों को बंधक बना कर बाहर से जड़ा ताला!

  • इस दिन देश के कोने कोने से सपेरे यहाँ अपने अपने नागों को लेकर आते है.
  • वहीँ इन नागों का दर्शन पूजन कर भक्त भी अपने को सौभाग्य शाली मानता है.
  • इस मंदिर में रात को नागों का विशेष तरीके से श्रंगार और पूजन किया जाता है.

सीएम ने शिक्षा मित्रों से की सड़कों पर प्रदर्शन ना करने की अपील!

  • इस मंदिर में भगवान विष्णु की जहाँ भगवान शेष नाग पर खड़े विशाल प्रतिमा है.
  • वहीँ भगवन शिव के ऊपर छाया बने भगवान नाग देवता की भी शिवलिंग है
  • भक्त इस दिन दोनों भगवान की एक साथ पूजा कर नागपंचमी के दिन भगवान का आशीर्वाद पाते है.

अब हफ्ते में एक दिन खादी पहनेगी यूपी पुलिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें