[nextpage title=”news” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद से ही शिवपाल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आक्रामक बने हुए है. बता दें कि शिवपाल अखिलेश से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का इस्तीफा चाहते है. वहीँ आज शिवपाल यादव (leader shivpal yadav) इटावा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए हुए हैं. जहां उन्होंने एक बार फिर से यूपी चुनाव के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के हुए अपमान पर बड़ा खुलासा किया है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

केंद्र सरकार पर साधा निशाना (leader shivpal yadav):

  • बता दें कि आज सवतंत्रता दिवस पर शिवपाल यादव इटावा पहुंचे हैं जहाँ उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
  • वहीँ शिवपाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
  • शिवपाल ने कहा कि देश मे बेरोगारी है भृष्टाचारी कि वजह से हमारा देश तरक्की नही कर पा रहा है.
  • कही कही पर लोगो को इंसाफ नही मिल रहा है और प्रशासन भी सही से न्याय नही कर रहा है.
  • शिवपाल सिंह ने कहा कि 6 महीने पहले इस प्रदेश में हमारी सरकार थी.
  • हमारी सरकार ने बहुत अच्छे काम भी किये.

रामगोपाल को भी घेरा:

  • शिवपाल (leader shivpal yadav) ने इशारो में बिना नाम लिए रामगोपाल को भी घेरा कहा कुछ भूले भी हुई है.
  • कहा कि आप जानते भी है ये भूले किन लोगों के कारण हुई.
  • अगर ये भूल नही होती तो सरकार भी होती ओर जहां नेता जी होते वो भी सबसे बड़ी कुर्शी भी होती.
  • कहा कि मैने भी उस समय बहुत कोशिश की थी कि नेता जी का सम्मान होना चाहिए था.
  • अगर नेता जी की कोई बात थी, तो उसे समझना भी चाहिए था और बर्दास्त भी करना चाहिए था.
  • कुछ लोगो के इशारो पर नेता जी को अपमान करने की भी कोशिश की गई.
  • कहा कि मैंने तो लगातार प्रयास किया नेता जी का सम्मान होना चाहिए था.
  • अगर नेता जी का सम्मान होता तो देश की राजनीति दूसरी तरफ होती ओर नेता जी के हाथ मे होती.
  • तो प्रदेश में हमारी सरकार भी होती.
  • कहा कि आज भी गरीब नोजवान नेता जी के साथ मे है.
  • हमारा तो एक ही प्रयास है कि सभी समाजवादियों को एक होकर नेता जी का सम्मान करना चाहिए.
  • साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा ये भृष्ट बेईमान ओर साम्प्रदायिक शक्तियों का हम सामना भी कर सकते है.

ये भी पढ़ें, यूपी की परेशानियों पर योगी सरकार को ‘आइना’ दिखा गए अखिलेश!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें