जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तब से तब अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है, हर ओर लूट घसोट मची है। हत्या, लूट, डकैती और महिला अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग इतने दिनों में ही इस सरकार से ऊब गये हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (naresh uttam) नरेश उत्तम ने मलिहाबाद में सपा नेता सरोज यादव के यहां आयोजित आम की दावत का स्वाद चखने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।

वीडियो: पति के साथ प्रेमिका ‘ये’ करते मिली तो पत्नी ने की धुनाई!

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ फर्जी मुकदमा

  • उन्होंने कहा कि एक दिन पहले काकोरी ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत के पति और उनके साथियों के विरूद्व काकोरी थाना में उन पर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से मुकदमा लिख दिया गया।
  • जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

दारोगा ने ली पीड़ित से रिश्वत, वीडियो हुआ वॉयरल!

  • सपा के लोग एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगे।
  • पूर्व मंत्री पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में विकास पर ध्यान न देकर सिर्फ सपा सरकार में हुए विकास कार्यों की जांच कराने में लगी है।
  • उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि प्रदेश को सजाने और संवारने के कामों से भाजपा को क्यों एलर्जी हो रही है।
  • बदले की भावना की जा रही है।
  • जांचे जाहिर करती है कि किस संकीर्ण मानसिकता से काम हो रहा है।
  • वे इस तरह विकास की पक्षधर ताकतों को धमकाने और आतंकित करना चाहते हैं।

वीडियो: लखनऊ जेल में डीएम-एसएसपी ने मारा छापा!

उत्पीड़न नहीं होगा बर्दास्त

  • पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई भय्या ने कहा कि किसी भी कीमत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को बर्दाश्त नही किया जायेगा।
  • जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी के सिपाही सड़कों पर उतर कर अपनी ताकत का विरोधियों को एहसास करा देंगे।
  • कार्यक्रम को मुख्य रूप से काकोरी ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत, पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, प्रदेश सचिव राम सागर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव, जिलाउपाध्यक्ष रियाज अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव राम गोपाल यादव, अखिल भारतीय प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र गुड्डु, नगरध्यक्ष विजय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष शायन अख्तर अल्वी, सत्रोहनलाल यादव, इब्राहिम मंसूरी, सन्तोष यादव, रमीज खान, जिला सचिव दिनेश सिंह भौकाली, रिजवान अहमद, सतीश सनी, हरिशंकर यादव, मुनेश्वर यादव, चौधरी मुलतान सिंह, आसिफ, रज्जन यादव, पूर्व सांसद सुशील सरोज के प्रतिनिधि अजय सिंह चौहान, युवा नेता मनीष यादव, रमाकांत बबलू, छोटेलाल कश्यप, (naresh uttam) पन्नालाल रावत व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें