उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को मैनपुरी में साइकिल रैली निकाली। उन्होंने बयान दिया कि साजिश खोर लोग चुनाव लड़ने की अफवाहें रहे हैं।

Shivpal singh yadav

  • मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने करहल के असरोही से देवली तक साइकिल रैली की।
  • रैली के बाद उन्होंने अगले विधानसभा में प्रो. रामगोपाल के चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि साजिश खोर लोग द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
  • उन्होंने वर्तमान विधायकों के टिकट काटने की बात को भी नकारते हुए कहा कि अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है।
  • प्रदेश में सूखे की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन भी क्षेत्रों में सूखा पड़ा हुआ है या फिर पानी की कमी है, सपा सरकार वहाँ पानी का प्रबंध कर रही है।
  • अगर प्रदेश में कहीं भी किसी की मौत भूख की वजह से होती है तो डीएम और एसडीएम इसके जिम्मेदार माने जायेंगे। अधिकारी कितना भी बड़ा क्यों न हो, सभी पर कार्यवाई की जायेगी।
  • साक्षी महाराज के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संतो को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें