उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते के सभी जिलों में आचार संहिता लागू है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है. इसी के चलते पुलिस द्वारा सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि आज लखीमपुर से लाई जा रही तेजाब और अन्य रसायनों की बड़ी खेप उड़ाकादल ने बहराइच लखीमपुर की सीमा पर कुड़वा वन वैरियर के निकट वाहनों की चेकिंग के दौरान बरामद की है.

पुलिस और उड़ाकादल ने पकड़ा 400 लीटर तेज़ाब

  • यूपी में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है.
  • आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन भी काफी सख्ती बरत रहा है.
  • इसी के चलते सभी जिलों मे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
  • चेकिंग अभियान के दौरान आज पुलिस ने लखीमपुर से लाई जा रही तेजाब और अन्य रसायनों की बड़ी खेप बरामद की है.
  • ये खेप बहराइच लखीमपुर की सीमा पर कुड़वा वन वैरियर के निकट वाहनों की चेकिंग के दौरान बरामद की गई है.
  • बता दें कि लगभग 400 लीटर तेजाब बरामद हुआ है.
  • बरामद रसायनों के साथ वाहन को भी सीज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
  • हालांकि पकड़े गए लोगों को बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

ये ही पूरा मामला

  • बता दें कि आचार संहिता अनुपालन के लिए मोतीपुर तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी कुंवर विनय मौर्या ने मजिस्टे्रट ओमप्रकाश की अगुवाई में गठित उड़ाका दल को नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए थे.
  • मजिस्टे्रट ओमप्रकाश, उड़ाका दल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश यादव, राघवेंद्र सिंह, सोहन प्रसाद, अमरजीत कुमार के साथ कुड़वा वन वैरियर के निकट वाहनों को रोक कर सोमवार देर रात चेकिंग कर रहे थे.
  • इसी दौरान लखीमपुर की ओर से आ रहे मैजिक वाहन संख्या यूपी 31 टी 7714 को रोक कर तलाशी ली गई।
  • इस वाहन में बड़े-बड़े जरीकेन में रसायन भरे हुए थे।
  • जांच के दौरान पता चला कि 15 जरीकेन में सल्यफ्यूरिक एसिड, 120 पीस सिगनेटरी क्लीनर, 85 पीस केंपल चेजरी बरामद हुई.
  • वाहन चालक आनंद दीक्षित पुत्र शिव गोविंद निवासी शिव कालोनी कोतवाली नगर व खलासी शुभम पुत्र रामदुलारे बौथा फरधान लखीमपुर को हिरासत में लिया गया.
  • यह सभी सिर्फ इतना बता सके कि वाहन को बहराइच ले जाना था.
  • लेकिन वाहन में लदे रसायन को किसके सुपुर्द करना था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी, न ही कोई कागज दिखा सके.
  • जिसके चलते रसायन और वाहन को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • थानाध्यक्ष मोतीपुर रामअवतार यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद चालक और क्लीनर को मुचलके पर छोड़ा गया है.
  • जबकि बरामद रसायन की जांच शुरू की गई है. केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :वीडियो :पीएम मोदी की ई बोट योजना का अधिकारियों ने बैठाया बंटा !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें