आईएएस वीक की नई तारीखों को राज्यपाल राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव की मंजूरी मिल चुकी है। साल में दूसरी बार आईएएस वीक को लेकर जहां सोशल मीडिया पर सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं आईएएस एसोसिएशन जोर शोर से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। अब इस साल का दूसरा आईएएस वीक 15 दिंसबर से 18 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। आईएएस एसोसिएशन के सचिव आशीष गोयल इसकी जानकारी साझा कर चुके हैं।

  • गोयल ने बताया कि अब आईएएस वीक की तैयारियां नए सिरे से की जा रही हैं।
  • आईएएस वीक की तैयारियों के लिए पहले ही कमेटियां बनायी जा चुकी हैं।
  • साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों को भी कार्यक्रम से अवगत कराया जा रहा है।
  • मालूम हो कि पूर्व में आईएएस वीक 1 से 4 दिसंबर के बीच होना था।
  • लेकिन नोटबंदी के कारण उपजी अव्यवस्थाओं के चलते ज्यादातर जिलों के डीएम ने वीक में आने से इंकार कर दिया था।
  • इसके बाद बैठक में आईएएस वीक की नई तारीखों पर निर्णय लिया गया।
  • सोमवार को राज्यपाल और सीएम ने भी इन तारीखों पर अपनी मंजूरी दे दी।

कार्यक्रम की रुपरेखाः

  • आईएएस वीक 15 से 18 दिसम्बर तक चलेगा।
  • राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम पर अपनी सहमति दे दी है।
  • 15 दिसंबर को फोटोग्राफी कंपटीशन, चिल्डन क्विज, पेंटिंग, रंगोली, एवं क्लचरल प्रोग्राम होंगे।
  • 16 दिसम्बर को सीनियर एडमिनस्ट्रीव ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री के साथ लंच स्पाउस डिनर एंड क्लचरल इवनिंग होगी।
  • 17 दिसम्बर को एनुअल जनरल मीनिंग, स्पाउस मीट, लंच, राज्यपाल संग डिनर का कार्यक्रम है।
  • 18 दिसम्बर को क्रिकेट मैच और सर्विस ऐट होम होगा।
  • यह तो तय है कि इसबार भी पिछले मैचों की तरह ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही मैच जीतेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें