नीतीश कटारा हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए तीनो दोषियों की सजा को 5-5 साल कम कर दिया हैं । तीनों दोषियों  विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान ने  सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए एक  याचिका दायर की थी । जिसके अंतर्गत उन्होंने ने  से अपनी सजा की अवधि को कम करने की मांग की थी । जिस पर सोमवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनो दोषियों की सजा 5-5 कम कर दिया  है ।

नीतीश कटारा हत्याकांड मामला अब तक

  • फरवरी 2002 को दिल्ली में नीतीश की हत्या कर दी गई थी ।
  • बाहुबली नेता डी.पी. यादव की बेटी भारती यादव से नितीश के थे प्रेम संबंध ।
  • जिनसे भारती का भाई विकास यादव खुश नहीं था ।
  • विकास ने अपने चचेरे भाई विशाल यादव और सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर दी थी ।
  • अदालत ने इस हत्या को ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए दोषियों पर 54-54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया ।

  • साथ ही दोनों दोषियों विकास यादव एवं विशाल यादव को 25-25 साल कैद की सजा सुनाई थी ।

  • तीसरे दोषी  सुखदेव पहलवान को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी ।
  • तीनों आरोपियों को द्वारा सबूत मिटाने के लिए अदालत ने तीनों को अतिरिक्त 5 साल की सजा भी सुनाई थी

  • जिससे  विकास यादव  और विशाल यादव की सजा 30-30 साल और  सुखदेव पहलवान को 25 साल की सजा हुई थी ।
  • जिसके खिलाफ आरोपियों ने  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी ।
  • याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए  सुप्रीम कोर्ट में तीनों की सजा 5-5 साल कम कर दी है ।

अन्य ख़बरों में

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाये पाकिस्तान ने अब पुंछ में तोड़ा सीजफायर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें