मथुरा- राजस्थान में संत की हत्या व यूपी के गोंडा में संत पर हमलें के विरोध में वृंदावन के संतो ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया

संतों ने आश्रमों पर बढ़ते हुए कब्जे एवं अराजकता पर अंकुश ना लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।

वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी धाम में महंत परमेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में संत समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान में साधू की हत्या के अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधू पर हमलें को लेकर रोष व्यक्त किया।सन्त महंतों ने कहा कि मंदिर व आश्रमों की भूमि पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर है । जिसको लेकर आए दिन संतो के ऊपर हमले हो रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नही दिया जा रहा।आचार्य बद्रीश ने कहा कि संतो के प्रति बढ़ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है। सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए। संतो ने मुस्लिम संपत्तियों की देखरेख के लिए बनाए गए वक्फ बोर्ड की तरह मंदिर व आश्रमों की भूमि की सुरक्षा के लिये बोर्ड के गठन करने की मांग की। जिससे कि उनकी जल्द सुनवाई हो सके। वहीं संतो ने मांगे पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ जाकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें