[nextpage title=”राज बब्बर ” ]

आज सुबह कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. कल ऐसे संकेत मिले थे कि अब सपा और कांग्रेस की राहें अलग हो सकती हैं. इसी मुद्दे पर राज बब्बर ने आज बड़ा बयान दिया.

राज बब्बर की तीखी प्रतिक्रिया:

[/nextpage]

[nextpage title=”राज बब्बर ” ]

  • राज बब्बर ने सपा-बसपा गठबंधन की अटकलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
  • राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन की जरुरत नहीं है.
  • गठबंधन की जरुरत अखिलेश यादव को है.
  • उन्होंने महागठबंधन की सम्भावनाओं को नाकारा.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने भी बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया था. मुलायम सिंह यादव इटावा के करहल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले लड़ने और जीतने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को किसी के साथ गठबंधन की जरुरत नहीं है.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अब कांग्रेस और सपा के रास्ते अलग हो सकते हैं. वहीँ बीजेपी को हराने के लि विपक्ष के एकजुट होने की बातें भी कहीं जा रही हैं. इसको लेकर अखिलेश यादव और मायावती ने सुर में मिलाये हैं.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें