कन्हैयालाल की हत्या पर हरदोई में विरोध प्रदर्शन-बजरंगदल ने आतंकवाद का फूंका पुतला

-कलेक्ट्रेट और शाहाबाद में विहिप ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
-कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग
-परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा और एक लोग को नौकरी की मांग
-विहिप नेताओं ने कहा घटनाओं ने कांग्रेस सरकार की पोल खोली
-पीएफआई को पूरे देश मे प्रतिबंधित किये जाने की मांग

राजस्थान के उदयपुर में कन्‍हैयालाल की गला रेत कर हत्या करने के विरोध में गुरुवार को हरदोई और शाहाबाद में विश्‍व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस दौरान पुतला भी फूंका गया। इस मामले आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई और आरोपियों को फांसी की मांग के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी और परिवार को 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की।कहा पीएफआई को पूरे देश मे प्रतिबंधित किया जाए।

सिनेमा चौराहे पर बजरंग दल ने नारेबाजी कर आतकंवाद का पुतला जलाया तो कलेक्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की गई।कार्यकताओं ने उदयपुर की घटना के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर सदानन्द गुप्ता को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन में मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपये की मदद परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आरोपितों की फांसी की सजा की मांग की गई वहीं पीएफआई को भी प्रतिबंधित किये जाने की मांग की गई।दूसरी ओर शाहाबाद में भी विहिप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें