देश में मंदिर दर्शन पर मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज धर्म की नगरी इलाहाबाद में देव नदी गंगा की पूजा-अर्चना व आरती की तो साथ ही पौराणिक महत्व के लेटे हुए हनुमान मंदिर में माथा टेककर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर बिताए गए आस्था के पलों के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ ही दूसरे साधू – संतों से मुलाक़ात भी की.

कड़ी सुरक्षा के बीच संगम तट पर राष्ट्रपति ने की पूजा-अर्चना 

  • राष्ट्रपति कोविंद की पूजा अर्चना के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व कई दूसरे लोग भी उनके साथ थे.
  • राष्ट्रपति और सीएम योगी ने इस मौके पर संगम की रेती पर लगने वाले कुंभ मेले की स्थली को करीब से देखा.
  • रामनाथ कोविंद, डा० राजेंद्र प्रसाद के बाद दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने संगम पर पूजा अर्चना की है.
  • राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी संगम क्षेत्र में तकरीबन पैंतालीस मिनट तक रहे.
  • इस दौरान मिल रही आध्यात्मिक ऊर्जा उनके चेहरों पर साफ नजर आ रही थी.
  • देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविंद सुबह सबसे पहले गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पहुंचे और वहां मां गंगा की पूजा अर्चना व आरती की.
  • राष्ट्रपति और सीएम योगी यहां करीब पचीस मिनट तक रहे.
  • हालांकि उन्होंने संगम की धारा में डुबकी नहीं लगाई और पूजा अर्चना के बाद आचमन कर वापस चले गए.
  • मां गंगा की आराधना के बाद राष्ट्रपति व सीएम योगी संगम क्षेत्र में ही स्थित पौराणिक महत्व के लेटे हुए हनुमान मंदिर पहुंचे.
  • उन्होंने वहां बजरंग बली के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
  • मंदिर में ही उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि व दूसरे साधू संतों से मुलाकात की.
  • साधू संतों ने राष्ट्रपति कोविंद को साल भर बाद यहां लगने जा रहे कुंभ मेले में आने का न्यौता दिया.
  • राष्ट्रपति कोविंद ने कल ही इलाहाबाद में हुए एक समारोह में यहां के कुंभ मेले को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल होने को पूरे देश के लिए गौरव का पल होने की बात कही थी.
  • राष्ट्रपति के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे.
  • इस दौरान पूरे संगम क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें