प्रयागराज:-यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर- यूपी बोर्ड की 2023 की इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

प्रदेश में दो चरण में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी,

पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी,

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं,

दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा,

दूसरे चरण में अलीगढ़,मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर,प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी,

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश और परीक्षकों की नियुक्ति सूचना यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से जारी होगी,

प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी,

इसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर विद्यालयों को सुरक्षित रखनी होगी,

हाई स्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन एवं नैतिक,योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 944 के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करेंगे,

इसी तरह इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 173 के प्राप्त अंकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा,

इस कार्य के लिए वेबसाइट 10 जनवरी तक क्रियाशील हो जाएगी,

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें