हरदोई में गौवंशों की तस्करी रोकने में लापरवाही पर एक इंस्पेक्टर एक सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

-हरदोई में एक कोतवाली प्रभारी और एक चौकी इंचार्ज सस्पेंड
-एसपी राजेश द्विवेदी ने की दोनों पर कार्यवाई
-मल्लावां कोतवाली के थाना प्रभारी डीपी सिंह व कासिमपुर थाने के गौसगंज चौकी प्रभारी नीरज कुमार सस्पेंड
-एसपी की कार्यवाई से महकमे में हड़कंप की स्थिति

हरदोई में गौ तस्करी रोक पाने में विफल रहने पर एसपी हरदोई ने मल्लावां के प्रभारी निरीक्षक और गौसगंज के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

 

हरदोई में धडल्ले से गोवंश की तस्करी की जा रही है इसका खुलासा पिछले दो दिनों में गोवंश से भरे कंटेनर पलटने के बाद हुआ। दरअसल, 31 सितंबर को मल्लावां थाना क्षेत्र में गोवंशों को लाद कर भाग रहा कंटेनर ट्रक होकर रोड के किनारे पलट गया। इसमें 14 से गोवंशों की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन कहली के पास भी कंटेनर पलटने से 7 गोवंशों की मौत हो गई थी।मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया था। जांच में लापरवाही मिलने पर एसपी राजेश दिवेदी ने मल्लावां प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह और गौसगंज चौकी प्रभारी नीरज कुमार को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव सुमेरपुर के निकट 31 अक्टूबर को एक कंटेनर पलट गया था। हादसे में 20 गोवंशों की मौत हो गई थी, जबकि 30 गोवंश सुरक्षित जिंदा निकले थे। पुलिस ने जीवित गोवंशों को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया था और मृत गोवंशों को दफना दिया था। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें