एन एच सैदपुर कोतवाली से बहरिया बाद रायपुर होते हुए चिरैयाकोट मार्ग का शिलान्यास होना है।

एन एच सैदपुर क्रासिंग से सादात जखनिया होते हुए मरदह मार्ग का शिलान्यास होना है।

एन एच ताड़ीघाट बारा मार्ग का शिलान्यास होना है।

ये भी पढ़ें : कैफियत रेल हादसा: ‘प्रभु’, अब रहम करो!

एन एच सैयदराजा जमनिया गाजीपुर मार्ग का शिलान्यास होना है।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सड़क निधि से 30-30 किलोमीटर सड़को का निर्माण कार्य शिलान्यास किया जाएगा।

हल्दिया वाराणसी से गंगा में जल परिवहन के लिए जलालपुर में पोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कैफियत रेल हादसा: 40 से अधिक ट्रेनों के बदले गए रूट!

गुड मार्निंग मेसेज से बैठ रहे वॉट्सएप के सर्वर

सुबह अपने प्रियजनों को व्हाट्स ऐप पर गुड मोर्निंग मेसेज भेज पाना कई के लिए सामान्य है, कई नापंसद होने के बावजूद ये संदेश सह रहे हैं। इनका नुकसान अब सामने आया है, इन गुड मोर्निंग मेसेज की वजह से बड़ी संख्या में स्मार्ट फोन जाम हो रहे हैं। व्हाटस ऐप व अन्य वेबसाइट्स के सर्वर ओवर लोड हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कलयुगी बेटे ने फोड़ दीं मां की दोनों आंखें

वॉल स्ट्रीट जनरल में बीते दिनों गुगल के शोधकर्ताओं के हवाले से इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की गई  है। अमेरिका में अध्ययनकर्ताओं ने जानना चाहा था कि भारत में ऐसा क्या हो रहा है कि स्मार्ट फोन लगातार जाम हो रहे हैं। यह भी सामने आया कि ये संदेश इतनी मात्रा में भेजे जा रहे हैं कि यहां हर तीन में एक फोन में स्पेस ही खत्म हो जा रहा है।

[foogallery id=”175685″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें