[nextpage title=”viral” ]

समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनावों में 47 सीटें ही प्राप्त हुई थी। इसके बाद से ही सपा में महासंग्राम शुरू हो गया था जो आज तक कायम है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के मध्य ज़ुबानी बयान का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच सपा महासचिव नरेश अग्रवाल का एक बयान (naresh agrawal new statement) आया है जिसने चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म कर दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

नरेश अग्रवाल ने दिया बयान :

  • बीते दिनों बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी थी।
  • इसके बाद से ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया था।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था।
  • इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत भी दी थी।
  • मगर फिर भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुका नहीं है।
  • इस मुद्दे पर सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि सीएम के गृह जनपद का ये हाल है तो पूरे यूपी का क्या होगा।
  • उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरे उत्तर प्रदेश की क्या दशा होगी, ये समझा जा सकता है।
  • सपा महासचिव ने कहा कि सीएम योगी अपनी जिम्मेदारी नहीं तय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें, डॉक्टरों की कमी बन रही मरीजों के इलाज में रोड़ा

  • उनकी जगह और कोई सीएम होता तो वो खुद अपने ऊपर घटना की जिम्मेदारी लेता।
  • उन्होंने कहा कि डॉक्टर को सीएम गिरफ्तार करवा रहे हैं लेकिन ऐसी घटना होने का कारण नहीं पता लगा रहे हैं।
  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार में भाजपा वाले बहुत बातें कहते थे, सीएम भाषण देते थे।
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में भी इतनी मौतें कभी नहीं हुई थी।
  • सपा नेता ने कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर है और वहाँ उनका नरसंहार हुआ है।
  • इसके लिए सरकार किसी को भी दोषी नहीं कह रही और जिम्मेदारी लेने से बच रही है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।
  • कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक हर मुद्दे पर भाजपा सरकार फेल हो चुकी है।

ये भी पढ़ें, सीएम योगी की संवेदनहीनता, कहा- लोग चाहते हैं बच्‍चों का पालन भी सरकार करे

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें