डबल इंजन की सरकारें किसानों की भलाई का कर रही काम:राज्यमंत्री, आबकारी नितिन अग्रवाल

हरदोई के संभागीय कृषि शोध केन्द्र परिसर में चार दिवसीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, आबकारी नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर किसान मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा उप कृषि निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के साथ लगाये गये स्टालों का भ्रमण किया।गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुये उप कृषि निदेशक डा० नन्दकिशोर द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अपने सम्बोधन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति के उन्नयन के लिये अहर्निश प्रयत्नशील है। किसानों की विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है तथा बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाये जा रहे हैं। फसलों को हुई क्षति का आंकलन/सर्व कराया जा रहा है और शीघ्र ही फसल की क्षतिपूर्ति भी बीमा कम्पनियों द्वारा एवं आपदा प्रबन्धन कोष द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देकर उन्हें जहां एक और सम्मानित करने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी हो रही हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसान मजबूत हो, खुशहाल हो। नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की जरूरत के तहत अनुदान दे रही है बहुत योजनाएं प्रदेश और केंद्र की सरकारें कर रही है।सरकारों की सोंच है कि किसान बढ़ें, किसानों की लागत कम हो किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खुशहाल होंगे तभी देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कहना भी है कि प्रदेश और देश का किसान जब मजबूत होगा तो देश प्रदेश तरक्की करेगा इसके लिए सरकारी काम कर रही हैं।कहा किसान देश की ताकत है नींव है और आज विश्व पटल पर भारत की उपस्थिति आज इसी वजह से दर्ज हो रही है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें