बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है. प्रतापगढ़ दौरे के दौरान सीएम योगी के दलित के घर भोजन किये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी का दलित के घर खाना खाना महज एक दिखावा है.कहा कि सरकार दलितों के साथ धोखा कर रही है. दलितों को आगाह करते हुए कहा कि दलित, पार्टियों के बहकावे में न आएं.

बीजेपी-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि बीजेपी-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. योगी के दलित के घर भोजन किये जाने पर कहा कि खाने का सारा सामान साथ लेकर आए थे. इस सरकार में दलितों पर उत्पीड़न चरम पर पहुंचा गया है. कहा कि जनता अब बहकावे में नहीं आएगी. बीजेपी दलितों के घर जाकर नाटक करती है. दलितों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 

लखनऊ: निगोहा पुलिस ने की दलित युवक की बेल्ट से पिटाई

कैबिनेट बैठक में मिल सकता है शाहजहांपुर को नगरनिगम का दर्जा

प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगा शिक्षिका ने किया आत्मदाह का प्रयास

प्रतापगढ़ में दलित के घर खाना खाएंगें सीएम योगी

चित्रकूट में बिना अनुमति अवैध खनन के लिये हो रही ब्लास्टिंग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें