मथुरा- थाना मांट क्षेत्र के जसौली गांव में चार मकान अचानक भरभरा कर गिर गए।

मथुरा-

थाना मांट क्षेत्र के जसौली गांव में चार मकान अचानक भरभरा कर गिर गए जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए पास के ही अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तेज आवाज होने के चलते स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए स्थानीय ग्रामीणों ने ही मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला घटना की सूचना क्षेत्रीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को दे दी गई मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटना का मौका मुआयना किया साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर घायलों के हालचाल जाने । स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान जो गिरे हैं उनके पीछे खेत हैं और खेतों में जो पानी लगाया जाता है वह पानी ध्वस्त होने वाले मकानों की नीव में रिस रहा था इसी के चलते मकानों की नींव कमजोर पड़ गई जिसके वजह से यह घटना घटित हुई है और 4 मकान भरभरा कर गिर गए जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं । फिलहाल मकान गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है स्थानीय पुलिस व स्थानीय अधिकारी घटना की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं|

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें