उत्‍तर प्रदेश में आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से सबकी नजर इस बात पर लगी हुई है कि आखिर वो कौन सा चेहरा होगा जिसपर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में अपना दांव खेलेगी।

केंद्र सरकार रक्षामंंत्री मनोहर पर्रिकर की माने तो भारतीय जनता पार्टी 2017 शुरू होने के साथ यूपी में अपने सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर देगी। मनोहर पर्रिकर ने ये बात गाजियाबाद में कही। वो इस शहर में मोदी सरकार को दो साल में मिली कामयाबियों को गिनाने आये थे। उन्‍होने मथुरा विवाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मथुरा में इतनी बड़ी गड़बड़ी चल रही थी और किसी को कुछ पता भी नहीं था। मथुरा की घटना ने ये बता दिया है कि उत्‍तरप्रदेश में राज्‍य सरकार गुण्‍डों का सरंक्षण कर रही है। यहां खुलेआम गुण्‍डाराज चल रहा है।

उन्‍होने आगेे कहा कि उत्‍तर प्रदेश के लोग इस गुण्‍डाराज से आजिज आ चुके हैंं। वर्ष 2017 के चुनाव के लिए जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को ही वोट करना है। उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी की जीत बिल्‍कुल सुनिश्‍चत है। प्रदेश वासियों को 2017 के बाद गुण्‍डाराज से मुक्ति मिलने वाली है।

मनोहर पार्रिकर ने पीएम मोदी की विदेशी यात्रा की जमकर तारीफ की। उन्‍होने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो सालोंं में देश में इतने काम कर दिये जितने पिछली सरकार अपने दस सालों के कार्यकाल में भी नही कर पाई थी। उन्‍होने जनधन योजना और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं की बात करते हुए कहा कि जनधन योोजना के कारण पहली बार 21 करोड़ से अधिक लोगों को बैक से जोड़़ने का काम केंद्र सरकार ने किया है। इन खातों के खुलने की वजह से सरकारी धन तो बढ़ा ही है, साथ में सरकार की राजस्‍व प्राप्ति भी बढ़ गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें