उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे रिपोर्ट ( UP Madarsa Survey ) 15 नवंबर तक दी जाएगी ।

2020 में  केंद्रीय सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में कहा है कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली के तहत संचालित मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 19132 है, जबकि 4878 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी संचालित हो रहे हैं । उन्होंने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर बताया कि देश में सर्वाधिक मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं ।

नकवी ने मंत्रालय की सूचना के आधार पर बताया कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली है । मदरसा दरसे निजामी में सार्वजनिक धर्मार्थ शिक्षा दी जाती है । जिनमें राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किए जाने की कोई बाध्यता नहीं है । इन मदरसों में शिक्षा का माध्यम अरबी, उर्दू तथा फारसी है ।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दूसरी श्रेणी में मदरसे दरसे आलिया है । ये राज्यों के मदरसा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होते हैं । इनमें संबद्ध राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किया जाता है ।

2012 में यूपी में अल्पसंख्यक आयोग ने 5 हजार मदरसों को बंद कर दिया गया जो मदरसे मानकों के विपरीत चल रहे थे ।

यूपी में 16000 से ज्यादा मदरसे

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल 16,461 मदरसे हैं , जिनमें से 560 को सरकारी अनुदान दिया जाता है । प्रदेश में पिछले छह साल से नए मदरसों को अनुदान सूची में नहीं लिया गया है ।

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मदरसों में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के सिलसिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अपेक्षा के मुताबिक, प्रदेश के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है ।

इन 12 बिंदुओं पर हो रही है मदरसों में जांच

  • मदरसे का नाम
  • मदरसे को चलाने करने वाली संस्था
  • स्थापना वर्ष
  • मदरसे की अवस्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी अथवा किराए का भवन)
  • क्या मदरसे का भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है? (सुरक्षित भवन/ पेयजल/ फर्नीचर/ विद्युत आपूर्ति/ शौचालय आदि)
  • मदरसे में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की कुल संख्या कितनी है।
  • मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या क्या है?
  • मदरसे में लागू पाठ्यक्रम क्या है?
  • मदरसे की आय का स्रोत क्या है?
  • क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं?
  • क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्ध है? अगर हां तो विवरण देना होगा।
  • इसमें सर्वेयर तमाम बिंदुओं पर मदरसा संचालकों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी पर अपनी टिप्पणी लिखेंगे.

उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के ताजा आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 6500 ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसे सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए हैं ,जिसमें तकरीबन 5100 से ज़्यादा मदरसों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

 

UP Madarsa Survey : यूपी के हर जिले में अवैध मदरसों की संख्या

क्रम ज़िला गैर मान्यता मदरसे मान्यता एवं सहायता प्राप्त (मदरसा पोर्टल)
1 आगरा 14 120
 2 अलीगढ़ 103 123
 3 अम्बेडकर नगर 438
 4 अमेठी 61
 5 अमरोहा 392
 6 औरैया 23
 7 अयोध्या 144
 8 आजमगढ़ 385
 9 बागपत 1
 10 बहराइच 302
 11 बलिया 184
 12 बलरामपुर 328
 13 बाँदा 25
 14 बाराबंकी 320
 15 बरेली 387
 16 बस्ती 401 122
 17 बिजनौर 450 615
 18 बदायूँ 214
 19 बुलंदशहर 38
 20 चंदौली 73
 21 चित्रकूट 5
 22 देवरिया 270 123
 23 एटा 47
 24 इटावा 22
 25 फ़र्रूख़ाबाद 148
 26 फतेहपुर 111
 27 फ़िरोजाबा 40
 28 गौतमबुद्ध नगर 13
 29 गाजियाबाद 139 137
 30 ग़ाज़ीपुर 147
 31 गोंडा 281 371
 32 गोरखपुर 142 243
 33 हमीरपुर 86
 34 हापुड़ 113
 35 हरदोई 64
 36 हाथरस 13
 37 जालौन 49
 38 जौनपुर 123
 39 झाँसी 348
 40 कन्नौज 216
 41 कानपुर देहात 39
 42 कानपुर नगर 250
 43 कासगंज 96
 44 कौशाम्बी 18 85
 45 लखीमपुर खीरी 256
 46 कुशीनगर 618
 47 ललितपुर 1
 48 लखनऊ 131
 49 महोबा 23
 50 महाराजगंज 353
 51 मैनपुरी 19
 52 मथुरा 16 11
 53 मऊ 175
 54 मेरठ 273
 55 मिर्ज़ापुर 201
 56 मुरादाबाद 585 859
 57 मुजफ्फरनगर 222 114
 58 पीलीभीत 222
 59 प्रतापगढ 160
 60 प्रयागराज 268
 61 रायबरेली 81 41
 62 रामपुर 162
 63 सहारनपुर 258 362
 64 सम्भल 127
 65 संत कबीरनगर 240 185
 66 भदोही 61
 67 शाहजहाँपुर 174
 68 शामली 244 48
 69 श्रावस्ती 101
 70 सिद्धार्थनगर 185 452
 71 सीतापुर 480
 72 सोनभद्र 30
 73 सुल्तानपुर 89
 74 उन्नाव 370
 75 वाराणसी 108

Uttar Pradesh News  : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए   Uttar Pradesh News  को Twitter पर फॉलो करें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें