जब से लखनऊ पुलिस ने 2 व्हीलर्स के हेलमेट लगाने का अभियान #sarkikasam शुरू किया है. तब से राजधानी में जगह जगह चेकिंग अभियान चल रहा है. लखनऊ पुलिस लोगो के हेलमेट न लगाने को लेकर बहुत ही सख्त हो गयी है. पुलिस हर चौराहे पर अपना चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान जो लोग हेलमेट नही लगाये होते है उनका चालान काटा जाता है.

लखनऊ पुलिस ने मुहीम की शुरू:

हाल ही में लखनऊ पुलिस ने मुहीम शुरू की है #sarkikasam जिसमे हमे बताया गया है की हेलमेट लगाना कितना ज़रूरी है.

लेकिन हेलमेट सिर्फ आगे बैठने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वालों के लिए भी उतना ही ज़रूरी है.

इस मुहीम से लोगो में जागरूकता आई है. सभी लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर हेलमेट लगाने लगे है.

इस को लेकर चलते हुए आए दिन चेकिंग होती रहती है.

1090 चौराहे पर चेकिंग अभियान से परेशान लोग:

आज लखनऊ के 1090 चौराहे पर चल रहे चेकिंग अभियान से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एक तो छोटा रास्ता होने के बावजूद वाहन जांच के नाम पर पुलिस ने पूरा रास्ता ही बंद कर दिया.

जिससे वहा से लोगो को निकलने में काफी दिक्कत आ रही है.

इतना ही नहीं कई लोगों के वाहन तो यहाँ पर टकराने से बचें है.

सुरक्षा की नज़र से देखा जाये तो पुलिस वालों का चेकिंग अभियान तो सही है.

लेकिन इस अभियान से आने जाने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वही ये सवाल भी उठता है कि क्या पुलिस वाले सिर्फ अपना चालान पूरा करने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे है?.

INTERNATIONAL JUSTICE DAY: स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

PHOTOS: ‘पत्रकार मन मिलन’ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई BJP नेता मौजूद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें