लखनऊ :- कुर्सी रोड स्थित सुलभ आवास कालोनी और सरगम अपार्टमेंट के बीच शमशान घाट बनाने के एलडीए के फैसले से अवंटियों में भारी आक्रोश

लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित सुलभ आवास कालोनी और सरगम अपार्टमेंट के बीच शमशान घाट बनाने के एलडीए के फैसले से अवंटियों में भारी आक्रोश है. अवंटियों का कहना है कि शमशान घाट आबादी के बीच में बनाया जाएगा, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. शमशान घाट से निकलने वाली बदबू और धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होगी. शमशान घाट के आसपास रहने वाले बच्चों के लिए भी यह खतरनाक होगा.

अवंटियों का कहना है कि एलडीए ने शमशान घाट के लिए जगह तय करते समय अवंटियों की राय नहीं ली. एलडीए को शमशान घाट को किसी अन्य स्थान पर बनाना चाहिए, जो आबादी से दूर हो.

अवंटियों ने मंडलायुक्त से शमशान घाट हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर एलडीए शमशान घाट नहीं हटाता है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

यह मामला एक गंभीर सामाजिक समस्या को उठाता है. श्मशान घाट का निर्माण आबादी के बीच में करना अवांछनीय है. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं. श्मशान घाट से निकलने वाली बदबू और धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. श्मशान घाट के आसपास रहने वाले बच्चों के लिए भी यह खतरनाक होता है.

एलडीए को चाहिए कि वह अवंटियों की शिकायतों को गंभीरता से ले और शमशान घाट को आबादी से दूर किसी अन्य स्थान पर बनाने का विचार करे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें