भाजपा सदस्यों के भारी हंगामें के कारण विधान परिषद की कार्यवाही पहले 15 मिनट फिर दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मालूम हो कि कि आज विधान परिषद में वर्ष 2016-17 के लिए 25,347 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुदान पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित किया जाना था और विधायी कार्य होने थे। लेकिन बारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद बीजेपी के सदस्य सदन के वेल में बैठे हुए हैं।

  • दोपहर तीन बजे विधान परिषद की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।
  • जिसके बाद सरकार का अनुपूरक बजट पास हो सका।
  • सरकार का 25 हजार करोड़ से अधिक का बजट विधानसभा और विधानपरिषद दोनों ही सदनों में पारित हो गया है।

विधान परिषद के नये सभापति होंगे रमेश यादव

गूंजा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुद्दाः

  • इसके साथ ही आज की कार्यवाही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुद्दा भी विधान परिषद में गूंजा।
  • इससे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर अंबेडकर पार्क में धरना दिया था।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के इसी आंदोलन के मद्देनजर एमएलसी डॉ. जयपाल ¨सह व्यस्त ने यह मामला विधान परिषद में उठाया।
  • उन्होंने नियम 110 के तहत चर्चा की मांग की, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया।
  • इस दौरान एमएलसी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से पल्स पोलियो, समाजवादी पेंशन, बीएलओ, पहचान पत्र बनवाने, पठन पाठन, जनगणना, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने जैसे कई सरकारी योजनाओं के कार्य लिए जाते हैं।

आखिर राजभवन ने राजपाल कश्यप के नाम पर लगाई मुहर, जायेंगे विधान परिषद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें