खाना-ए-काबा के तवाफ का तरीका हो या फिर सफा मरवा के बीच की जाने वाले इबादत। हज अरकान की बारीकियां बताने के लिए आठ जुलाई को (Haj training camp) ट्रेनिंग कैंप लगेगा। कैंप में लखनऊ सहित आसपास के जिलों से हज यात्र पर जाने वाले आजमीनों को हज के साथ सऊदी अरब में पेश आने वाली दिक्कतों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही आजमीनों को दिमागी बुखार के टीके भी लगाए जाएंगे।

एंटी भू-माफिया सेल के सॉफ्टवेयर में बड़ी कमी!

हज हाउस में लगाया जाएगा कैंप

  • इस बार हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में लगाया जाएगा।
  • कैंप को लेकर स्टेट हज कमेटी कार्यालय ने अपनी कमर कस ली है।
  • मौलाना एजाज सहित अन्य ट्रेनर आजमीनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से हज के दौरान सऊदी अरब में पेश आने वाली दुश्वारियों के साथ हज अरकान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

लखनऊ से तीन शहरों को सीधी विमान सेवा शुरू!

  • कमेटी सूत्रों के मुताबिक इस बार प्रदेश से करीब 28 हजार लोगों को हज यात्र का मौका नसीब होगा।
  • इसमें राजधानी से जाने वालों की संख्या करीब सात सौ है।
  • साथ ही कैंप में मेडिकल की टीम भी मौजूद रहेगी।

मेरठ: IPS मंजिल सैनी SSP पद का आज संभालेंगी चार्ज!

  • जो हज यात्र पर जाने वाले आजमीनों के स्वास्थ की जांच कर उनको दिमागी बुखार के टीके भी लगाएगी।
  • ट्रेनिंग कैंप का आगाज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी दुआ करा के करेंगे।
  • वहीं, (Haj training camp) राज्यमंत्री मोहसिन रजा सहित कमेटी के अधिकारी शामिल होंगे।

जंगल में फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, 3 जले शव मिले!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें