उत्तर प्रदेश में मुहर्रम के साथ दुर्गा पूजा, दशहरे की तैयारियों के चलते राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है, जिसके तहत शुक्रवार को राजधानी के पश्चिमी इलाकों में आईजी सतीश गणेश ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।

3 अक्टूबर को मुहर्रम का पहला जुलूस:

  • यूपी में मुहर्रम, दुर्गा पूजा और दशहरे की तैयारियों के चलते राजधानी लखनऊ में आईजी ने संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।
  • आईजी सतीश गणेश के साथ एडीएम वेस्ट जयशंकर दुबे भी मौजूद रहे।
  • गौरतलब है कि, मुहर्रम का पहला जुलूस 3 अक्टूबर को निकलेगा।
  • जिसके चलते काफी सावधानी बरती जा रही है।
  • इसके लिए एलआईयू की मदद के साथ, फोर्स द्वारा जमीन और ड्रोन द्वारा आसमान से नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘ऑपरेशन मिलन’ शुरू, पहले दिन ही मिलाया दो लोंगों को अपने परिवार से

पुराने लखनऊ समेत कई स्थानों पर धारा 144 लागू:

  • मुहर्रम के चलते पुराने लखनऊ में पुलिस सिक्योरिटी चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
  • 3 अक्टूबर को निकलने वाले पहले जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी।
  • इस दौरान एडीएम वेस्ट जयशंकर दुबे ने जानकारी दी कि, क्षेत्र में धारा 144 लागू है।
  • इसके साथ ही पश्चिमी इलाके में किसी भी प्रकार का कोई झंडा या बैनर लगाने की इजाजत नहीं है।
  • मुहर्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की शासन स्तर पर मीटिंग की गयी।
  • इसके साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला जा चुका है।
  • वहीँ प्रशासनिक अफसर लगातार मौलानाओं से भी संपर्क में हैं।
  • उनसे मीटिंग की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें