गौतस्करी के शक में गौरक्षकों पर बोला हमला, तीन घायल

मथुरा-

गौ तस्करी के शक में गौ रक्षकों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में गंभीर घायल दो गौ रक्षकों समेत तीन लोगों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह घटना थाना जैंत के गांव राल की है। वृंदावन गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष विकास पंडित के मुताबिक वह अपने साथी बलराम ठाकुर के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। वे गांव राल तक पहुंचे तभी आगे चल रही पिकअप गाड़ी से दुर्गंध आने पर उन्होंने गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी चेक की तो उसमें गोवंश के अवशेष थे। जबकि हाथरस के सिकंदरा राऊ निवासी आमिर का कहना था कि वह गोवर्धन से भैंसों के अवशेष गाड़ी में भरकर सिकंदराराऊ ले जा रहा था। इससे पहले कि गौ रक्षकों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी को पलट दिया तथा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों का आक्रोश देख चालक के 2 साथी मौके से फरार हो गए। विकास पंडित के अनुसार उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें भी गौ तस्कर समझकर उन पर भी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों गौरक्षकों एवं। चालक को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। साथ ही गौरक्षकों पर हमले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में गौरक्षक एवं साधु संत भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।वहीं ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें