बरेली के जिला अस्पताल में शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने निरीक्षण किया।

ओपीडी, वार्ड तक भर्ती मरीजों का हाल जाना।
पर्चा काउंटर पर लगी कतार देख एडीएसआइसी डॉ अलका शर्मा को बंद काउंटर को खोलने के निर्देश दिए।
पैथोलॉजी में भी काफी लोग जांच के लिए सैंपल देने पहुंचे थे।
उन्होंने यहां भी लैब टेक्नीशियन की तैनाती करने के निर्देश दिए। 

मंत्री डॉ अरुण कुमार ने पैथोलॉजी कर्मचारियों को मरीजों की जांच में तेजी और जरूरत पड़ने पर सीएमएस से एक और स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए।

 

मंत्री डॉ अरुण कुमार ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में इमरजेंसी इंचार्ज से पूछताछ की। उन्होंने जनरल मेल वार्ड और फीमेल वार्ड में पहुंचकर मरीजों को केले वितरित किए। फिर डेंगू मरीजों के वार्ड में पहुंचकर उनका भी हाल जाना और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। मरीज ने भी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।

डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड, काउंटर का निरीक्षण किया है, जो खामियां मिली थी उनमें सुधार के निर्देश दिए हैं। जहां स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम होने से लोग परेशान हो रहे थे, वहां पर कर्मचारी बढ़ाने के लिए कहा गया है। किसी मरीज को किसी तरीके की दिक्कत ना हो इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें