प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल (bhu lathicharge) शनिवार और रविवार को भी नहीं थम पाया, वहीँ मामले में शनिवार की रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में लापरवाही बरतने पर आला अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की बात कही. बता दें कि इस दौरान प्रमुख सचिव गृह भी IG और कमिश्नर से लगातार मामले की अपडेट ले रहे हैं.

BHU लाठीचार्ज मामले में 1180/17,323/325/352/392 IPC की धारा के अंतर्गत पुलिस पर पत्रकारों से लूट मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

BHU में हुआ जमकर बवाल:

  • भारी बवाल और आगजनी के बाद 2 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है.
  • गुस्साए छात्रों ने सर सुंदरलाल अस्पताल में घुसकर पथराव किया, इससे वहां भगदड़ मच गई.
  • छात्रों ने बीएचयू के सिंह द्वार के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी आग लगा दी.
  • आक्रोशित छात्रों ने पुलिस बूथ को उखाड़ कर फेंक दिया.
  • भारी हिंसा को देखते हुए 23 थानों की फोर्स बुला ली गई.
  • पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े और 18 राउंड हवाई फायरिंग की.
  • पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए..
  • छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उनपर भी लाठीचार्ज किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें