उत्तर प्रदेश के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा की निगरानी के लिए वैसे तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीजीपी जावीद अहमद खुद कर रहे हैं। इसके अलावा एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने भी उचित निर्देश दिए हैं।

किसी तरह की नहीं छूटनी चाहिए कोई कसर

  • शपथ ग्रहण समारोह में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
  • किसी तरह की कोई कसर ना रह जाये इसके लिए सरकार के आला अधिकारी भी भी जुटे हुए हैं।
  • डीजीपी जावीद अहमद, एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी, मंडलायुक्त भुवनेश कुमार, आइजी एटीएस असीम अरुण, आइजी ए सतीश गणोश समेत अन्य आला अफसर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
  • डीजीपी, जिलाधिकारी और अन्य अफसर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह भी निगरानी कर रहे हैं।

इंट्री करने के लिए यह हैं गेट  

  • गेट नंबर एक- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं अति विशिष्ट अतिथि वीवीआइपी गेट नंबर एक से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
  • गेट नंबर दो- सांसद, नवनिर्वाचित विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक गेट नंबर तीन से प्रवेश कर वीआइपी पार्किग में वाहनों को पार्क कर पहुंचेंगे।
  • गेट नंबर तीन-मीडिया, प्रेस के वाहन और ओबी वैन भी गेट नंबर तीन से प्रवेश कर बायीं ओर वाहन पार्क कर जाएंगे।
  • गेट नंबर चार- पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और नागरिक गेट नंबर चार से प्रवेश कर सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें